कबीरधाम

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा विधानसभा के कार्यालय का उद्घाटन किया

कवर्धा- प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिला मुख्यालय कवर्धा में 14 जनवरी सोमवार को मकर संक्राति के पावन अवसर पर कवर्धा विधानसभा के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण में तेजी आएगी। लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए राजधानी रायपुर का चक्कर नही लगाना पडे़गा तथा लोगों के समय और धन की बचत भी होगी। मोहम्मद अकबर ने कार्यालय का विधिवत पूजा-अर्चना कर फिता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर भी उपस्थित थी। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर श्री रामकृष्ण साहू, श्री ऋषि शर्मा, श्री कलीम खान, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलू चंद्रवंशी, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री विजय वैष्णव, श्री महेश चंद्रवंशी, श्री अजमत उल्लाह खान, श्री अजहर खान, श्री भगवान सिंह पटेल, श्री सुधीर केशरवानी, श्री आकाश केशरवानी, श्री नवीन जयसवाल, श्री मनीष शर्मा, श्री बिलाल खान, श्री विकास केसरी, श्री नीरज चंद्रवंशी, श्री घनश्याम साहू, श्री बीरेन्द्र जांगड़े, श्री कन्नू कामदे, श्री मयंक सोनी, श्री लेखाराम राजपूत, श्री हर्षल यदु, श्री जितेन्द्र लहरे, श्री हाकिम खान, श्री अश्वनी वर्मा, श्री वाल्मीकि वर्मा, श्री अब्दुल खालिक, श्री रवि चौरिया, श्री राजपाल साहू, श्री पवन चंद्ररौल ,श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती वर्षारानी ठाकुर, श्रीमती पद्मा राजपूत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!