मंत्री श्री मोहम्मद अकबर 14 जनवरी को कबीरधाम जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
कवर्धा, 13 जनवरी 2019। छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण, वन परिवहन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री मोहम्मद अकबर 14 जनवरी सोमवार को कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मंत्री श्री अकबर जिले में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी को रायपुर से सड़क मार्ग से सुबह 11 बजे कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे कवर्धा विश्राम गृह में आगमन होगा। मंत्री श्री अकबर 2ः15 बजे कवर्धा के भोजली तालाब के पास विधायक कार्यालय भवन का शुभारंभ करेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3 बजे राजानवागांव के बाजार चौक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्रामीणजनों से मुलाकात करेंगे। 4 बजे खैरबनाकला पहुंचकर ग्रामीणजनों से भेंट करेंगे। शाम 5 बजे सहसपुर लोहारा के विश्रामगृह आगमन होगा। शाम 6ः30 बजे सहसपुर लोहारा के हाईस्कूल मैदान में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होगे। कार्यक्रम के बाद रात्रि 7 बजे बजनर्बदा मेला स्थल कार्यक्रम शामिल होगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि 7ः30 बजे सहसपुर लोहारा से गंडई,अहिवारा,कुम्हारी होते हुए रायपुर के प्रस्थान करेंगे।