breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रायपुर लौटे रमन, कहा- जो दायित्व मिला उसे ईमानदारी से निभाने की कोशिश की
रायपुर। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रविवार को डॉ रमन सिंह रायपुर लौटे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के बीच रमन का स्वागत हुआ. इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है.
डॉ रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्तर पर उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है. मुझे खुशी है कि बीजेपी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को कभी मंडल अध्यक्ष, कभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष जैसी जो-जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश की है. लोकसभा की सभी 11 सीटों पर बीजेपी का परचम लहराना है. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाकर हम सभी सीटें जीतेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर उन्होंने कहा कि चयन शीघ्र कर लेंगे.