Uncategorized
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नगरीय निकायों में वेतन भुगतान जल्द, डिप्टी सीएम अरुण साव के निर्देश

रायपुर। रायपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक की, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी और नगर निगम आयुक्त शामिल हुए। बैठक में विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साव ने नगरीय निकायों में कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अगस्त और सितंबर के वेतन का भुगतान 1 अक्टूबर तक करने को कहा। साथ ही, राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए बड़े बकायादारों से कड़ाई से टैक्स वसूलने के निर्देश दिए गए।