नेहरु शताब्दी अस्पताल गेवरा में पदस्थ डॉ चंदेरिया मरीजों के परिजनों के साथ कर रहे हैं अभद्र व्यवहार
एसईसीएल कर्मी ने महाप्रबंधक से की लिखित शिकायत
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा- दीपका एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ सीनियर माइनिंग सरदार शैलेंद्र प्रसाद 80 वर्षीय अपनी बुजुर्ग मां सुमंगली देवी स्वास्थ्य बिगड़ने के पश्चात इलाज कराने नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा ले गए जहां डॉ एस के चंदेरिया ने एसईसीएल कर्मी शैलेंद्र प्रसाद के साथ इलाज OPD में कराने को लेकर अस्पताल में विवाद हो गया जिसकी शिकायत एसईसीएल कर्मी शैलेन्द्र प्रसाद ने महाप्रबंधक दीपका को किया है
शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि रविवार को दोपहर 2:00 बजे मां के तबीयत घर में बिगड़ने के बाद नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा ले गए जहां डॉक्टर एस के चंदेरिया उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए ओपीडी में इलाज कराने की सलाह देने लगे ।रविवार अवकाश होने के कारण अस्पताल में और कोई दूसरा डॉक्टर उपस्थित नही था । इमरजेंसी ड्यूटी में डॉ चंदेरिया ही उपस्थित थे उन्होंने इलाज करने के बजाय डॉ अविनाश तिवारी को के पास इलाज कराने की सलाह दी साथ ही उन्होंने थाने में अंदर करा देने की धमकी देकर नौकरी खा जाने की भी बात कही ।विवाद बढ़ने के बाद सुमंगली देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी लिखित शिकायत महाप्रबंधक दीपका को कर दी गई है ।
वर्शन
एसईसीएल कर्मी और डॉक्टर के बीच इलाज के दौरान विवाद हुआ है जिसकी जानकारी मुझे प्राप्त हुई है
डॉ श्रीमती चित्रलेखा बोस सीएमओ एनसीएच् अस्पताल गेवरा
एसईसीएल कर्मी अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचा था तब मैंने मरीज को भर्ती करवाकर विशेषज्ञ डॉक्टर अविनाश तिवारी सर के पास इलाज कराने को कहा था मरीज के परिजन मामले को जबरदस्ती तूल देने के लिए एसईसीएल कर्मी नेतागिरी कर रहा है
वर्शन
डॉ चंदेरिया नाक कान गला विशेषज्ञ NCH
माइनिंग सरदार श्री प्रसाद और डॉक्टर के बीच उपचार को लेकर वार्ड में विवाद हो रहा था
गिरधारी चंद्रा टेक्नीकल इंस्पेक्टर
एसईसीएल दीपका