वैचारिक क्रांति लाने राम कथा का आयोजन दीपिका में श्री सुधीर महाराज करेंगे
दीपेश्वरी मंदिर दीपका में सुधीर महराज की श्री रामकथा अमृत वर्षा आज 15 जनवरी से प्रारंभ
दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा-दीपका पौष मास में भगवान श्रीरामचंद्र की कथा श्रवण का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। नगर के दीपेश्वरी मंदिर परिसर में श्रीरामकथा का शुभारंभ 15 जनवरी मंगलवार से हो रहा है। इससे पहले सुबह आयोजन स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यहां से जल लेकर महिलाएं मंदिर जाएगी। यहाँ वरूण पूजन के साथ प्रारंभिक अनुष्ठान पूर्ण किये जायँगे।
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के पं. सुधीर महराज को यहां रामकथा के लिए आमंत्रित किया गया है। 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाली कथा का विधिवत समापन 23 जनवरी को होगा। रामचरित मानस के महात्म्य के साथ कथा प्रारंभ होगी। दीपेश्वरी मंदिर में नवनिर्मित भवन को कथा पंडाल को इसके लिए सुनिश्चित किया गया है। यहां की प्रबंध समिति के मातृ सेवक वृन्द दीपका के सदस्यों के द्वारा भव्य स्तर पर अनुष्ठान कराने की व्यवस्था की गई है। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथा होगी। विशेष प्रसंगों के अवसर पर भगवान के चरित्र की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। पं. सुधीर महाराज रामकथा के विशिष्ट कथाकार हैं जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को उद्भाषित करने का अवसर देश के विभिन्न स्थानों पर प्राप्त हो चुका है। बताया गया कि दीपेश्वरी मंदिर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रुद्राभिषेक अनुष्ठान भी श्री सुधीर महराज जी के द्वारा संपादित किया जाएगा। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं से संपूर्ण अनुष्ठान का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।