ग्राम पंचायत केरता में कार्यक्रम सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सम्मान समारोह
प्रतापपुर से नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
प्रतापपुर – शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह कल हाईस्कूल पंछीडाँड़ में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता उपविजेता टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं सामान्य ज्ञान की जानकारी भी होने चाहिए,खेलों में बच्चों की प्रतिभा को निखरना चाहिए और पुलिस के इस तरह का कार्यक्रम सराहनीय है।पुलिस को सिर्फ परेशान करने वाला कहा जाता है लेकिन इस तरह के आयोजन बताते हैं कि इनका व्यवहार दोस्ताना है।पुलिस को चाहिए कि वे अच्छे लोगों के मित्र बनकर रहे हैं और एक डर भी बनाकर रखे ताकि अपराधी प्रवृति के लोगों में डर हो और अपराधों पर नियंत्रण हो।शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान परिवेश प्रतियोगी परीक्षाओं का है और इनमें क्यूज प्रतियोगिता कारगर साबित होती हैं जो आज कार्यक्रम में पुलिस और केरता के स्कूल ने आयोजित किया।बच्चों से उन्होंने कहा कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें,व्यवस्था देना मेरी और सरकार की जिम्मेदारी है,आप लोग ही कल का भविष्य हैं पढ लिखकर आगे बढ़े,परिवार और गांव स्कूल का नाम रोशन करें,आपको जो अवसर मिला उसका फायदा उठाएं।किसान मोर्चा के विद्या सागर सिंह ने उद्बोधन के दौरान केरता में महाविद्यलय खोलने के साथ अन्य मांगें रखीं जिस पर प्रेमसाय ने छात्रावास भवन व बाउंड्रीवाल निर्माण की घोषणा की।एसडीओपी राकेश पाटनावर,प्रभारी खड़गवांकला सरफराज फिरदौसी ने मंत्री डॉ. प्रेमसाय,विद्यासागर सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष कुमार सिंह देव को स्मृति चिन्ह भेंट किया।