सट्टा,पटटी के साथ सटोरिया को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरिफ्तार
जिले में पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही तेज
आज थाना कोतवाली में 46840 रुपया, सट्टा,पटटी के साथ सटोरिया को पुलिस ने रंगे हाथ धरदबोचा
कवर्धा- जिला कबीरधाम में पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के नेतृत्व में जुआ, सट्टा, आबकारी एक्ट के अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेश अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.01.2019 को थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम बाजार चारभाठा में सट्टा पट्टी लिख रहे खाईवाल अर्जुन कौषिक पिता शंकर कौषिक उम्र 28 वर्ष साकिन हथलेवा थाना कवर्धा को पियुष अनाज भण्डार के पास ग्राम बाजार चारभाठा में कोतवाली कवर्धा पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा जिसके कब्जे से नगदी रकम 46840 रूपये, पीला सफेद रंग के कागज में लिखा 15 प्रति सट्टा पट्टी, दो नग मोबाईल, एक नग डाट पेन आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 25/19 धारा 4क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।