पत्नी के पतन से जो बचाए वही पत्नी है आवश्यकता से अधिक धन मनुष्य को अहंकारी बनाता है –मर्मज्ञ संत श्री सुधीर जी महाराज
गेवरा दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका – नव दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा के पांचवे दिवस शनिवार को गोरखपुर से पधारे राम कथा मर्मज्ञ संत श्री सुधीर जी महाराज ने वन गमन और केवट प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कथा के माध्यम से श्रोताओं से कहा कि भगवान श्री राम जी के विवाह और विवाह उपरांत अयोध्या में रिद्धि-सिद्धि सुख संपत्ति के बाढ़ आ गई थी महाराज जी ने कहा कि घर में सुख संपत्ति चाहते हैं तो भगवान राम का स्मरण करें । धन का 3 गति बताया गया है दान भोग और नाश अगर धन आने पर आप दान पूजा पाठ एवं परामर्श नहीं किया तो धन एक दिन आपको नाश के गड्ढे में गिरा देगा ।वनवास प्रसंग के माध्यम से माता सीता एवं उर्मिला जी की चर्चा करते हुए महाराज जी ने कहा इनका चरित्र भारतीय नारी के लिए अनुकरणीय है ।धन धानी लक्ष्मी को स्थिर रखने के लिए उन्होंने लक्ष्मी के साथ नारायण जी की भी आराधना करने को कहा है अगर लक्ष्मीनारायण दोनों एक साथ आएंगे तो आपका धन इससे रहेगा ।केवट प्रसंग सुनाते हुए कहा कि केवल प्रभु का भक्त है नौका चलाता है इससे अपना जीवन यापन करता है इसके बाद में प्रभु श्रीराम के लिए भाव प्रेम है इसी प्रेम के बंधन में बंधे हुए प्रभु राम स्वयं केवट के पास आते हैं और यह भक्ति के ही प्रभाव है भगवान स्वयं के केवट से गंगा पार करने के आग्रह करते हैं। दीपेश सुर मंदिर आजाद चौक दीपक कॉलोनी में संत समस्त मात्र सेवक बंद समिति के सदस्यों के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसे सुनने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा प्रतिदिन सुनने पहुंच रहे हैं!