आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी से प्रताड़ित छात्रा ने की आत्महत्या
रामानुजगंज से नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
रामानुजगंज- सोशल मीडिया में अश्लील फोटो वायरल करने की वाट्सएप के जरिए दी गई धमकी से क्षुब्ध छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार दोपहर लगभग 12.46 बजे अकेले में छात्रा से मुलाकात की जिद पर ब्लैकमेलिंग कर अश्लील फोटो वायरल करने संबंधी मैसेज भेजने के दो मिनट के भीतर दोपहर 12.48 बजे छात्रा ने घर में ही फांसी लगा ली।
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 1 में हास्पीटल के बगल में रहने वाली कॉलेज की छात्रा पूर्णिमा गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता 23 वर्ष द्वारा घर में फांसी लगाने की जानकारी मिलते ही परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा द्वारा उपयोग किए जाने वाले मोबाइल की जांच में पता चला कि फांसी लगने के पहले तक उसे वार्ड क्रमांक 13 निवासी फिरदौस आलम ब्लैकमेल कर रहा था। लगातार वह वाट्सएप के जरिए छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। आरोप है कि फिरदौस आलम ने फेसबुक पर छात्रा की फोटो डाल उसका स्क्रीनशॉर्ट भी लेकर भेजा था और धमकी दे रहा था कि बस इस तस्वीर को अपलोड करना बाकी है। बहुत देर तक दोनों के बीच चैटिंग होती रही। जिससे पता चला कि छात्रा बार-बार युवक से आग्रह कर रही थी कि उसकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया में अपलोड न करें, लेकिन वह उससे अकेले में मिलने की जिद पर मैसेज के जरिए धमका रहा था। छात्रा द्वारा बार-बार आग्रह के बावजूद जब फिरदौस आलम नहीं माना तो दोपहर 12.46 बजे उसे अंतिम मैसेज कर 12.48 बजे घर में ही फंदा बनाकर लटक गई। मां व बहन तत्काल उसे नीचे उतार अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से रामानुजगंज में शोक व आक्रोश का माहौल है। परिजनों को वाट्सएप चैटिंग मिल चुका है, जिसमें कई मैसेज को युवक ने डिलिट भी कर दिया है। रामानुजगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीएससी की तैयारी कर रही थी छात्रा
मृतका पूर्णिमा शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। प्रतिभावान छात्रा के रूप में कॉलेज में उसकी पहचान थी। वर्तमान में वह एमएससी की पढ़ाई के साथ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी। प्रशासन द्वारा संचालित उड़ान कोचिंग में भी वह पढ़ाई के लिए जाया करती थी।