कबीरधाम
कवर्धा पुलिस ने जीता गणतंत्र दिवस झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
पहली बार पुलिस ने भाग लिया झांकी प्रतियोगिता में
10 विभागों में प्रथम स्थान में रहा पुलिस की झांकी
यातायात जागरूकता पर आधारित रही झांकी
कवर्धा – जिले में गणतंत्र दिवस पर प्रशानिक विभागों के द्वारा अपने अपने विभाग की झांकिया निकाली गई जो काफी मनमोहक रहा वही दर्शकों में पुलिस विभाग की यातायात जागरूकता पर आधारित झांकी आकर्षक रहा जिसने इस झांकी प्रियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।