पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव ग्राम योजना कार्यक्रम में हुये शामिल बैंक सखी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का होगा विस्तार – टी एस सिंहदेव
अम्बिकापुर से नरेन्द्र जगते की रिपोर्ट
अम्बिकापुर – छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) मंत्री टी.एस. सिंहदेव आज लुण्ड्रा जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करौली स्थित कन्या आदिवासी परिसर में आयोजित ग्राम योजना कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्य अतिथि की आसन्दी से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार करने के लिए प्रत्येक ग्राम में बैंक सखी की नियुक्ति की जाएगी। बैंक सखी के माध्यम से वृद्ध एवं विकलांग पेंशनरों को घर में ही पेंशन राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम के ही दसवीं एवं बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण महिलाओं को ग्राम सखी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
सिंहदेव ने कहा कि बैंक सखी पेंशनरों तथा बैंक के माध्यम से होने वाली अन्य राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी भी देगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सचिव द्वारा पेंशन राशि जमा होने की सूचना प्रत्येक पेंशनधारी को बताया जाएगा तथा यदि किसी कारणवश खाते में पेंशन जमा नहीं हो पा रही है, उसकी भी जानकारी पेंशनरों को बताई जाएगी। श्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा ग्रामों के चहुमुखी विकास के लिए ग्राम योजना के माध्यम से वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है, ताकि उन संसाधनों को भविष्य में और संसाधन उपलब्ध कराकर ग्रामीण विकास के जरूरतों के अनुसार योजना तैयार किया जा सके। सिंहदेव ने ग्रामीण युवाओं तथा महिला स्व. सहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक जनपद के एक पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गौठान का निर्माण करने के लिए चिन्हांकित स्थल पर तार से घेराव कर सुरक्षित करने कहा। उन्होंने कहा कि गौठान की पूरी देख-भाल ग्रामीणों के द्वारा ही की जाएगी तथा चरवाहों के लिए मानदेय प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौठान से गोबर संकलन पश्चात उसकी बिक्री कर आय अर्जित कर सकते हैं। इसी प्रकार भविष्य में प्रत्येक ग्राम में गौठान निर्माण हो जाने पर बायो गैस सयंत्र की स्थापना भी की जाएगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को उद्यम से जोड़ने तथा स्व. सहायता समूहों को सक्रिय करने लिए प्रत्येक ग्राम में सेनेटरी पैड निर्माण हेतु मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इन मशीनों से स्थानीय महिला स्वयं सेनेटरी पैड का निर्माण करेंगे तथा गांव के महिलाओं को निःशुल्क उपयोग करने हेतु उपलब्ध कराएंगे तथा निर्माण की लागत शासन द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस निर्माण इकाई स्थापना से जहां स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, वहीं ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही साथ स्वस्थ रखा जा सकेगा। सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए सीमेंट आधारित पेवर ब्लॉक निर्माण हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कन्या आश्रम का निरीक्षण – पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ग्राम पंचायत करौली के 50 मीटर शासकीय कन्या आश्रम का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आश्रम अधीक्षिका नेहा भगत से आश्रम में बच्चियों की उपस्थिति तथा यहां उपलब्ध सुविधाओं एवं भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने साफ-सफाई के साथ ही स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आश्रम परिसर में पर्याप्त स्थान की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये 100 सीटर छात्रावास में उन्नयन के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।