सूरजपुर
चांदनी बिहारपुर के जंगलों में 7 हाथियों का आगमन
सूरजपुर से नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
सूरजपुर- जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर वन छेत्र के रामगढ़ खोहिर में हाथियों का आगमन हुआ है व किसानों के फसल को खाये व कुचले जाने की खबर है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ में दल से बिछड़ कर एक हाथी गांव में घुस गया है वही बगल गांव खोहिर में छः हाथियों का दल पहुचा है वही किसान बलिंद्र सिंह रामगढ़ व पटेल सिंह खोहिर का फसल नुकसान किया है हाथियों के आगमन से छेत्र में डर बना हुआ है वन विभाग से किसी भी प्रकार से सहयोग नही दिखा है इसके बारे में बिहारपुर रेंजर से संपर्क किया गया लेकिन उनका मोबाइल पहुच से बाहर बताया गया जिससे ग्रामीणों में डर बना हुआ है!