कोरिया

अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर रही पोकलेन जब्त

मनेंद्रगढ़ से नरेंद्र जगते की रिपोर्ट

मनेंद्रगढ- नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे वाहन व मशीन जप्त । जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत घुटरा में धुनेटी नदी पर राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण में लगी कम्पनी द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे रेत से भरे तीन हाईवा व पोकलेन मशीन पर नायब तहसीलदार मनेंद्रगढ द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए जप्ती की कार्यवाही की गई । अवैध रेत उत्खनन करते 3 हाइवा, 1 पोक्लेंन मशीन व 1 ट्रेलर जब्त , दो हाइवा चालक वाहन लेकर कर हुये फरार एनएसपीआर कंपनी की है सभी वाहने ।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!