प्रदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है राज्य सरकार- राजस्व मंत्री जयसिंह
मंत्री श्री अग्रवाल वार्षिक उत्सव एवं पौधारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल
कोरबा- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं मुद्राक मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज दादर खुर्द स्थित भारत विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव समारोह एवं बाल सदन स्कूल बालको में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का कर्ज माफ करने के साथ पच्चीस सौ रूपये प्रति क्ंिवटल धान खरीदी की जा रही है। शासन द्वारा पांच डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटा दी गई है। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों की सरकार से बहुत अपेक्षाएं हैं। सरकार द्वारा लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल के भीतर कोरबा जिला ही नहीं, प्रदेश को विकास की राह में आगे बढ़ाने आम जनता से मिलजुल कर काम किया जायेगा।
बालको में बाल सदन स्कूल में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि पर्यावरण संतुलन एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए अपने आसपास पौधा लगाना जरूरी है। उन्होंने पौधारोपण कार्य को सराहनीय बताया। इस अवसर पर उन्होंने शाला में खेल मैदान हेतु दस लाख रूपये प्रदान करने की घोषण की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत विधानसभा के विधायक श्री दिनेश चौधरी ने पोैधारोपण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वृक्षों का जीवन में बहुत महत्व है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपना मुकाम हासिल करने कहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री श्री अग्रवाल, विधायक श्री चौधरी सहित अन्य अतिथियों द्वारा वैदिक विधि विधान से नारियल का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पार्षद देवीदयाल सोनी, संतोष कुर्रे प्रसाद, विकास सिंह, जी.वेंकट रेड्डी, के.बी.एस.राव, , पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह, व्यासमुनि मिश्रा, संदीप शर्मा, नौशाद खान, संतोष राठौर, विद्यालय के प्राचार्य संतोष कौशिक,निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा, बालको के आशीष रंजन आदि उपस्थित थे।