पुलिस अधीक्षक कार्यालय क्राईम मिटिंग का आयोजन
मिटिंग में उपस्थित सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना/चैकी प्रभारी
कवर्धा- डाॅ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला इकाई के थानों में लंबित मामले की समीक्षा एवं थाना की रख-रखाव एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने के संबंध में क्राईम मीटिंग रखी गयी है। उक्त मीटिंग में माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं इकाई के सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तथा समस्तं थाना/चैकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना/चैकी प्रभारियों को थाना में लंबित सभी मामलो का शीघ्र निराकरण करने दिशा निर्देश दिया गया तथा थाना/चैकी में उपलब्ध संसाधनो का सुव्यविस्थत किये जाने एवं थाना में आवश्यक उचित मांगो के लिए पत्राचार किये जाने निर्देशित किया गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अनुविभाग थाना में हो रहे पंजीबद्ध मामलो की लगातार सुपरवीजन कर थाना/चैकी प्रभारियों को उचित दिशा-निर्देश प्रदान करने निर्देशित किया गया तथा सभी प्रभारियों को थाना/चैकी में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट कराये जाने आने पर उनसे शालीनता से एवं घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किये जाने आदेशित किया गया।
उक्त आयोजित मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा सभी थाना/चैकी प्रभारियों को थाना में प्राप्त स्थायी/गिरफ्तारी वारंटो की शत्-प्रतिशत तामिली का प्रयास किये जाने एवं थाना/चैकी में प्राप्त लंबित शिकायतो का शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर क्षेत्र में निवासरत् गुण्डा, बदमाश, आदतन अपराधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखने तथा आवश्यक कार्यवाही करने तथा क्षेत्रों में जुआ सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करें, अपने थानों का संचार व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।