अब बोर्ड के बच्चों को वाट्सएप से मिलेगा त्वरित समाधान
शिक्षा विभाग ने “मिशन-90” के लिये प्रारम्भ किया नवाचार
कवर्धा- शिक्षा विभाग ने इस वर्ष हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के बच्चों को सफलता दिलाने के लिये *”मिशन-90″* के नाम से एक नवाचार प्रारम्भ किया है । जिसके तहत बच्चे वाट्सअप नम्बर 8319880823 में अपना प्रश्न भेज कर उसका समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के मार्गदर्शन एवम श्रीकुन्दन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के दिशा निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनयकुमार सोनी ने जिले में पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक श्रीअवधेशनन्दन श्रीवास्तव को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जो उक्त वाट्सएप नम्बर में मिलने वाले प्रश्नों का उत्तर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्राप्त कर सम्बंधित विद्यार्थियों को शीघ्र प्रदान करेंगे। इसके लिये जिला स्तर पर अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि विषयों के लिये अलग-अलग विशेषज्ञों का वाट्सएप ग्रुप बना है जो नोडल अधिकारी द्वारा मिलने वाले प्रश्नों का तत्काल समाधान तैयार कर उन्हें प्रेषित करेंगे जिसके बाद सम्बंधित विद्यार्थी तक वह समाधान उपलब्ध कराया जायेगा।
डिप्टी कलेक्टर एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार सोनी ने सभी विषय विशेषज्ञों से इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करने का अनुरोध किया है ताकि बच्चों को कठिन प्रश्नों का गुणवत्तापूर्ण समाधान मिलने से बोर्ड परीक्षा में वांछित सफलता मिल सके।
वाट्सएप नम्बर 8319880823 को विभाग द्वारा सभी प्राचार्यों को प्रेषित किया गया है तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि शिक्षा विभाग के इस अभिनव पहल से अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें।