कबीरधाम
फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
कवर्धा- पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा स्थायी वांरटियों की तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना कुण्डा के अपराध क्रमांक 240/17 न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 661/17 धारा 36 (च) (1) आबकारी एक्ट के फरार स्थायी वांरटी संजय पात्रे पिता पुनाराम पात्रे उम्र 23 साल निवाशी महली थाना कुण्डा जिला कबीरधाम लम्बे समय से फरार था तथा गिरफ्तारी के भय से इधर-उधर भाग रहा था। जिसे आज दिनांक 07.02.2019 को थाना कुण्डा स्टाफ को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर उक्त फरार वांरटी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेष किया गया है।