जिले भर में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी के चारों नाबालिक आरोपी पकड़े गए
नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
प्रतापपुर/सूरजपुर- रविवार शाम करीब 7 बजे भैयाथान निवासी केशव गुप्ता के किराना दुकान में तीन अज्ञात नाबालिक लड़के आलू खरीदने के बहाने से पहुंचे थे और देखते ही देखते लड़कों की नियत बदलनेे लगी और उनमें से एक युवक दुकान से 2 हजार रुपए चोरी करते हुए पकड़ा गया। उनसे पूछताछ करने पर अपना नाम व पता बताया। फिर चारो आरोपीयो के विरुद्ध किराना दुकान के संचालक व प्रार्थी केशव गुप्ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जी एस जायसवाल को अवगत कराते हुए एसडीओपी मनोज ध्रुव के निर्देशन व मार्गदर्शन में जांच की गई। और ग्राम नरकालो से चारो आरोपीयो को वारिसानो के साथ पकड़ा गया और चारों आरोपियों ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि वे चारों 10 फरवरी की शाम करीब 7 बजे घटना में शामिल उक्त सभी आरोपी आलू खरीदने के बहाने केशव गुप्ता के किराना दुकान पहुंचे थे जहां 2 हजार रुपए निकाल रहेे थे, वैसे ही पकड़े गए और साथ ही साथ यह भी बताया कि पूर्व में भी उन सभी के द्वारा 9 फरवरी को सूरजपुर स्थित महुआ दुकान में महुआ खरीदने के बहाने से पहुंचे थे और उक्त दुकान के गले से भी 10 हजार रुपए की चोरी करना स्वीकार किया। 8 फरवरी को भी सूरजपुर के ही गला किराना व्यवसाई के यहां दाल खरीदने के बहाने पहुंचे थे और उक्त दुकान के गल्ले से भी 9 हजार रुपे रुपए चोरी करना स्वीकार किया। इस घटना के पूर्व 16 जनवरी को जिईओ सेंटर से चोरी हुए एक नग मोबाइल को भी चोरी करना स्वीकार किया व 5 फरवरी को भी भैयाथान के जिओ सेंटर से एक नग मोबाइल चोरी करने की घटना में शामिल होना बताया है। जो जियो मोबाइल एलवाईएफ जिसकी बाजारू कीमत 15 सो रुपए है, तो वहीं भैयाथान जिओ सेंटर से जो मोबाइल चोरी हुआ था उक्त मोबाइल की बाजारू कीमत 13 हजार रुपए बताया गया है। उक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर वाहन क्रमांक सीजी 15 जेइ 3080 भी जप्त की गई है। उक्त चोरी में क्रमशः 9 हजार और 10 हजार रुपए कुल 19 हजार रुपए आपस में बंटवारा करना बताया है। उक्त 19 हजार रुपए में से एक आरोपी ने बीपीएल कंपनी की एलईडी खरीदना बताया है जिसे पुलिस ने जप्त कर लियाा है। पुलिस के अनुसार विधि उल्लंघन करता चारों बालको को पकड़ कर उनके पास से चोरी के दो नग मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल तथा एक एलईडी जप्त की गई है। और सुधारात्मक कार्रवाई हेतु विधि के अनुरूप किशोर न्यायालय सूरजपुर पेश किया गया है। इस कार्रवाई में भैयाथान थाना प्रभारी जमाल फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक ललित तिर्की, आरक्षक कमलेश मानिकपुरी, हेमंत, हितेश्वर सहित नगर सैनिक मनीष का सराहनीय योगदान रहा।