10वीं एवं 12वी के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय परीक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
IIT/ मेडिकल विशेषज्ञ देंगे परामर्श
जिले के मेधावी बच्चे होंगे शामिल
जिले में मिशन-90 की मची है धूम
कवर्धा- कबीरधाम जिले में अध्ययनरत कक्षा दसवीं एवं 12वी के विद्यार्थियों को व्यापक सफलता दिलाने के लिये जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा मिशन-90 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 15 एवं 16 फरवरी 2019 को एक वृहद *परीक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम* का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विषय विशेषज्ञों के अतिरिक्त IIT/ मेडिकल के विशेषज्ञों के द्वारा प्रेरणात्मक व्याख्यान प्रदान किया जाएगा जिससे बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं में अधिकाधिक अंक हासिल कर सकें एवम प्रावीण्यता सूची में भी स्थान बना सकें।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार के दिशा निर्देश पर *परीक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम* की एक विस्तृत योजना बनाई गई है इसके अंतर्गत 15 फरवरी को कक्षा दसवीं के बच्चे तथा 16 फरवरी को कक्षा 12वी के बच्चे उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके लिए जिले की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा दसवी एवं बारहवीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले तीन-तीन बच्चों का चयन कर लिया गया है जिन्हें अब प्रावीण्यता सूची में स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिये उन्हें विषय विशेषज्ञों के माध्यम से विशेष मार्गदर्शन दिलाने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ये विशेषज्ञ उन्हें परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने की तकनीक, समय प्रबंधन, तनावमुक्ति सहित विषय आधरित जटिलताओं को दूर करने के तरीक़े सिखाएंगे।
जिला पंचायत के सीईओ कुन्दन कुमार ने जिले से 5-5 बच्चों को दसवीं बारहवीं बोर्ड की प्रावीण्यता सूची में स्थान दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम बनाया है जिसे सफल बनाने के लिये पूरा शिक्षा विभाग जुट गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवम जिला शिक्षा अधिकारी विनयकुमार सोनी ने बताया कि उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम शासकीय आदर्श आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में सुबह 10 से 3 बजे के मध्य आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारी/ कर्मचारियों को जिम्मेदारी दे दी गई हैं तथा समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में जिले के सभी 148 हाई स्कूल एवम हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य भी सम्मिलित होंगे जो विशेषज्ञों के व्याख्यान को सुनकर अपनी शालाओं के शेष बच्चों को भी बताएंगे। इधर मिशन-90 के मोबाइल नम्बर 8319880823 पर भी लगातार बच्चे अपना प्रश्न पूछ रहे हैं जिनका निराकरण किया जा रहा है।