फ्लोराइड की अधिकता वाले हनुमानगढ़ को मिली दूषित जल से मुक्ति
क्रेडा और पीएचई विभाग की अनुकरणीय पहल
नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
सूरजपुर- जिले के रामानुजनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हनुमानगढ़ में क्रेडा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संयुक्त प्रयास से पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा नियंत्रित करने हेतु सौर ऊर्जा चलित सयंत्र की स्थापना की गई है।
ज्ञात हो की ग्राम हनुमानगढ़ में फ्लोराइड की मात्रा सामान्य से अधिक होने के कारण यहां के कई लोगों को अस्थि संबंधी समस्या हो गई है और वे दिव्यांगता का शिकार होकर रह गए हैं। यहां वर्षो से शासन निरंतर इसके समाधान हेतु प्रयासरत रहा है। यह सयंत्र स्थापित होने के उपरांत बनखेतापारा में शुद्ध पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। ग्रामीण जन को निशुल्क फ्लोराइड नियंत्रित पेयजल 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। सयंत्र स्थापना से ग्रामीण जनो ने शोधित पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता पर संतोष व्यक्त कर शासन को धन्यवाद् ज्ञापित किया है। क्षेत्रवासीयों ने मांग की है की निकटस्थ अन्य प्रभावित ग्रामो में भी शुद्ध पेयजल हेतु शीघ्र सयंत्र स्थापना कर निराकरण किया जावे।