पुरानी पुलिस लाईन स्थीत आंगनबाड़ी में वजन त्यौहार मनाया गया
पुरानी पुलिस लाईन स्थीत आंगनबाड़ी में वजन त्यौहार मनाया गया
कवर्धा- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 11 से 20 फरवरी तक जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है, राज्य में वजन त्यौहार की शुरुआत छह जून 2012 से की गई थी। उसके पश्चात प्रतिवर्ष एक निर्धारित अवधि में विभाग द्वारा इसका आयोजन कर बच्चों के पोषण का स्तर जनसमुदाय को बताने का प्रयास किया जा रहा है।
कबीरधाम जिले में वर्ष 2012-13 में आयोजित वजन त्यौहार के अनुसार कुपोषण का स्तर 40.68 प्रतिशत था जो वर्ष 2017-18 के वजन त्यौहार के अनुसार घटकर 21.05 प्रतिशत हो गया है। इस वर्ष जिले में सभी बच्चों का वजन इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा लिया जा रहा है, बच्चों के वजन के साथ उनकी ऊंचाई भी ज्ञात की गयी जिसके आधार पर जिले में बच्चों में बौनापन तथा दुर्बलता का भी प्रतिशत ज्ञात हो सकेगा। जिले में वजन त्यौहार एवं इसके आंकड़ों की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु वजन त्यौहार हेतु विभिन्न सेक्टरों को छोटे-छोटे कलस्टर में विभक्त किया गया है तथा इस कलस्टरों के लिए वजन त्यौहार की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है। वजन त्यौहार के एंट्री के लिए विशेष साफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसमें बच्चों का वजन कोई भी व्यक्ति इस साफ्टवेयर को खोलकर जिले के बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी प्रापत कर सकेगा।
डाॅ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के द्वारा पुरानी पुलिस लाईन में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पुलिस विभाग के भवन का र्जिणोधार कर आॅगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पन किया गया जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों के लिए शिक्षा के सांथ ही खेंलने-कुदनें, खाने-पिने की आवश्यक सामग्रीयों की व्यवस्था किया गया है।
आॅगनबाड़ी प्रभारी श्रीमती अंजू अवस्थी, साहिका श्रीमती सवीता झारिया ने बताया कि पुरानी पुलिस लाईन वार्ड नं06 आॅगनबाड़ी क्रमांक-01 में 86 बच्चों का पंजियन है जिसमें सभी बच्चों का वनज, बाॅह की गोलाई का माॅप, ऊचाई माॅप किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री अतुल परिहार जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी जिला कबीरधाम, श्रीमती पायल पाण्डेय परिवेक्षक, श्रीमती सकून चन्दवंशी, मितानीन प्रविन बानों, संगीता साहू, ए.एन.एम. श्रीमती सरीता चन्द्रवंशी, सउनि रमा कोष्टी, महिला आरक्षक श्रीमती राजकुमारी एवं पुलिस परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें।