सहसपुर लोहारा के विभिन्न ग्राम पंचायतों का कलेक्टर ने किया सघन दौरा
नरवा, घुरूवा, गरवा और बाड़ी के समुचित विकास के लिए तीन ग्राम पंचायतों को स्थल का हुआ चयन
कवर्धा- कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास से संबंधित विकास एवं निर्माणाधीन विभिन्न कार्यों का अवलोकन करने कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने सघन दौरा किया। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरूवा,घुरवा,गरवा और बाड़ी के तकनीकि, समुचित विकास और उनके संरक्षण तथा संवर्धन की दिशा में दलसाटोला और बिड़ोरा ग्राम पंचायत के समीप प्रवाहित होने वाली कर्रानाला और लाखाटोला के आश्रित गांव ढोड़मा का निरीक्षण किया। गरवा और सामुदायिक घुरूवा और गौठान के समुचित विकास के लिए डोढ़मा और दलसाटोला में गौठान विकास और चारागाह के लिए स्थल का चयन किया गया। ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और सरपंच ने बताया कि तालाब के समीप गौठान के विकास के लिए स्थल उपयुक्त होगा। ग्रामीणों की सहमति के आधार पर पूर्व में गौठान के स्थल को गरूवा विकास के लिए स्थल का चिन्हांकन किया गया। इसके अलावा शासकीय स्कूल मैदान में अतिक्रमण हो चुके जमीन को तत्काल अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने तहसीलदार व डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान को निर्देश दिए है।
नरवा के सरंक्षण और उनके संवर्धन तथा भूमिगतजल स्त्रोत को बढावा देने के लिए बिड़ोरा के पास बहने वाली बारहमासी कर्रानाला की सफाई एवं उन्हे पुर्नजीवित करने के लिए कार्ययोजना में शामिल किया गया है। कलेक्टर ने नाला सफाई और गाद की सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया। यहां बताया गया कि नरवा को पुर्नजीवित करने और भूमिजल स्त्रोंतों को बढ़ावा देने के लिए महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के तहत 3 लाख एवं लाखाटोला के नाला सफाई के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। कर्रानाला के समीप ही लाखाटोला के आश्रित गांव ढोड़मा में गरवा संरक्षण के लिए गौठान निर्माण और चारागाह के विकास एवं उन्हे विकसित करने के लिए स्थल का चयन किया गया।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने इसके अलावा ग्राम पंचायत सुरजपुर जंगल में पुर्ण हो चुके सीसी सड़क और हाईस्कूल भवन के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सुरजपुर जंगल और राम्हेपुर में पूर्ण हो चुके हाईस्कूल भवन के कार्यों का अवलोकन किया। अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पॉलिटेक्टिन महाविद्यालय और डाईट के कार्यालय का भी निरीक्षण किया वहां पौधा रोपण भी किया। कलेक्टर ने डाईट कार्यालय का निरीक्षण करते हुए डिप्टीकलेक्टर व प्रभारी तहसीलदार श्री दीवान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने ओड़िया कला के हायरसेकेंडरी स्कूल में आयोजित बारहवी कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई सामारोह में शामिल हुए। कलेक्टर ने ओड़िया कला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टीकलेक्टर श्री अभिषेक दीवान,जनपद पंचायत सीईओ श्री एमके साहू एवं लोक निर्माण तथा महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ श्री सौरभ रजक उपस्थित थे।