परीक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आईआईटी/ मेडिकल विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन
जिले के 700 मेधावी बच्चों ने लिया भाग
बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो रहा यह आयोजन
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार के दिशा निर्देश पर कवर्धा के इतिहास में पहली बार आयोजित परीक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो रहा है । कक्षा दसवीं एवं 12 वी के विद्यार्थियों को व्यापक सफलता दिलाने के लिये जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा मिशन-90 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 15 फरवरी को शिक्षाविद डॉ लोकेश शरण, आई आई टी एक्सपर्ट श्री सुमीत कुमार, श्री हिमांशु जैन आदि ने बच्चों को विषय आधारित कठिनाईयों को दूर करने के तरीके बताए तथा बच्चों के सवालों के जवाब दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार ने बच्चों को अनेक परीक्षा उपयोगी जानकारी प्रदान किये तथा मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने प्रेरणा प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के प्रारम्भ में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनयकुमार सोनी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का संचालन अवधेशनन्दन श्रीवास्तव ने किया।
इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों को 2 मीनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
आज 16 फरवरी को कक्षा 12 वीं के बच्चों को विषय विशेषज्ञों के अतिरिक्त आईआईटी/ मेडिकल विशेषज्ञों द्वारा प्रेरणात्मक व्याख्यान प्रदान किया जा रहा है। जिससे बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं में अधिकाधिक अंक हासिल कर सकें एवम प्रावीण्यता सूची में भी स्थान बना सकें।
ये विशेषज्ञ बच्चों को परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने की तकनीक, समय प्रबंधन, तनावमुक्ति सहित विषय आधरित जटिलताओं को दूर करने के तरीक़े बता रहे हैं।
इसी प्रकार मिशन-90 के नोडल अधिकारी अवधेशनन्दन श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 8319880823 पर भी बच्चे लगातार अपना प्रश्न पूछ रहे हैं जिनका विशेषज्ञों के द्वारा तत्काल निराकरण किया जा रहा है।