कबीरधाम
पुलवामा आतंकी हमले में हुए वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई
कवर्धा- पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज कवर्धा के वीर स्तंभ चौक के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा से पहले यहाँ कैंडल दीप प्रज्ज्वलित कर शहीद वीर जवानों की याद किए गए। दो मीनट का मौन रहकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, श्रीमति रुद्राणी सिन्हा, वनमण्डाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री जे के ध्रुव, एसडीएम अभिषेक अग्रवाल सहित स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।