डाॅयल 112 के जवानो के सुझबूझ ने फिर एक युवक की जान बचाई
पुलिस अधीक्षक ने जवानो की सुझबूझ की प्रसंषा की एवं नगद ईनाम की घोषणा भी किया
अज्ञात कारणों से युवक अपने हाथ के नशों को काटर, फांसी लग रहा था।
कवर्धा- पुलिस कन्ट्रोल रूम को सी-4 से सुचना मिला कि मिनीमाता चौक गुरू घांसीदास मन्दिर के पास एक युवक परिवार के सांथ मार-पिट कर रहा है और अपने हाथ के नशों को ब्लैड से काट लिया है, सूचना पर तत्काल कन्ट्रोल रूम द्वारा थाना कोतवाली डाॅयल 112 के पैंथर 1 के पुलिस के जवानों को पाॅईंट नोट कराया डाॅयर 112 के पुलिस जवान आरक्षक रामेन्द्र सेन, कृष्णा लहरें ड्राॅईवर लूक प्रसाद द्वारा पाॅईंट मिलते ही समय रहते घटना स्थल पहुंचा जहाँ पर युवक अपने रूम का दरवाजा बंद कर पटाव के लकड़ी से फन्दक बांधकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था, जिस रूम में युवक फांसी लगा रहा था उस रूम का दरवाजा को तोड़कर जवानों द्वारा युवक की जान बचाने में सफलता हांसिल हुआ।
युवक परेशान था, आस-पास के लोगो के सहयोग से युवक को 112 के गाड़ी में बैठाकर थाना कोतवाली लाया गया। यदि कुछ और देर होता तो निश्चित ही बड़ी अनहोनी होने की संभावना थी, डाॅयल 112 के पुलिस जवान आरक्षक रामेन्द्र सेन, कृष्णा लहरें ड्राॅईवर लूक प्रसाद द्वारा युवक को थाना कोतवाली लाकर, थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील मलिक के सुपुर्द किया एवं घटना की पूरी जानकारी दियें।
घटना की जानकारी डाॅ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानो की तत्परता, सुझबूझ की प्रशंसा करते हुये नगद ईनाम की घोषणा किये, श्री माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जवानों से मुलाकात कर उन्हे उनके कार्य के लिये बधाई दियें एवं उनके कर्तव्य के प्रति इस प्रकार कार्य सराहनीय है, एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा ईनाम के लिये उन्हे बधाई दिये, कबीरधाम में लगातार डाॅयल 112 के द्वारा समय पर पहुंच कर पिड़ीतों की सहायता कर रही, जो एक संजीवनी से कम नही।