निःशुल्क हड्डी रोग जाँच एवं बोन डेंसिटी शिविर NCH अस्पताल गेवरा में सम्पन्न
श्रेया महिला मंडल गेवरा का आयोजन
शिविर में 57 फीसदी ऑस्टऑपेनिया बीमारी से पीड़ित पाए गए
गेवरा दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा- दीपका – श्रेया महिला मंडल गेवरा के तत्वाधान में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में निशुल्क हड्डी रोग जांच एवं बोन डेंसिटी केम्प का आयोजन 18 फरवरी सोमवार को किया गया ,यहाँ सुबह 10 बजे से हड्डी रोग से पीड़ित लोगो की भीड़ अस्पताल पहुंची जहां नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में पदस्थ आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर डीके झा के उपस्थिति में विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में निःशुल्क हड्डी एवम बोन डेंसिटी का टेस्ट किया गया ।इसके उपरांत उनके परिणाम बताएं और बेहतर इलाज के लिए उनको सलाह व सुझाव दिए गए । नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा की सीएमएस डॉक्टर चित्रलेखा बोस ने बताया कि समय-समय पर श्रेया महिला मंडल गेवरा की ओर से एसईसीएल कर्मचारी व उनके परिवारों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से ऐसे शिविर का आयोजन किये जाते है । शिविर में लोगो की स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क जांच की जाती है उसके बेहतर उपचार के तरीके भी बताए जाते हैं । शिविर में कुल 118 पंजीयन हुए जिसमें 13 प्रतिशत नॉरमल पाए गए वही 57 प्रतिशत ऑस्टऑपेनिया और 30प्रतिशत लोग ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी से पीड़ित मिले । शिविर में श्रेया महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती रीतांजलि पॉल, बबीता चंद्रा ,बबीता पंडा, बनानी बंदोपाध्याय ,ममता मिश्रा, रूनका सरकार एवं सुश्री फराना उपस्थित थे!