जनता से किए गए हर वायदों को सरकार समयावधि में पूर्ण करने के लिए है कटिबद्ध-टीएस सिंहदेव
सूरजपुर में आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस का 7 वां अधिवेशन
सूरजपुर- राज्य सरकार हर वर्ग की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। जन घोषणा पत्र के हर बिंदुओं को लागू करने के प्रति सरकार कटिबद्ध है। निश्चित समयावधि में सारी मांगें पूर्ण होंगी और व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार होगा।उक्त बातें प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने रविवार को सूरजपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के सातवें प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए उन्होंने शिक्षकों की 8 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा और शिक्षकों से जुड़ी हुई किसी भी मांगों को पूर्ण करने से पूर्व शिक्षकों से रायशुमारी सरकार जरूर करेगी। शिक्षक कांग्रेस की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत भी बगैर किसी कार्ड के प्रदेश की हर जनता को निशुल्क उपचार मिलेगा। सम्मेलन को प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि कृषि के साथ-साथ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी वृहद कार्ययोजना बनाकर काम करेगी। शिक्षा और शिक्षकों की हर समस्याओं के निराकरण के प्रति सरकार जवाबदेह है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचे प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, प्रांतीय अध्यक्ष अनिल शुक्ला और जिले के कलेक्टर डॉक्टर दीपक सोनी ने भी शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षकों की समस्याओं पर सुझाव दिए और सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रवि सिंह, सूरजपुर एसडीएम डॉ सुभाष सिंह राज, सहायक आयुक्त डॉ ललित शुक्ला, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिंदेश्वर शरण सिंह देव, दिनेश कौशिक, जे पी श्रीवास्तव, अंबिकापुर नगर निगम के पार्षद अजय अग्रवाल, सभापति शफी अहमद, डॉ केएन शर्मा, सूरजपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अश्वनी सिंह, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय डोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेश राजवाड़े, सुनील अग्रवाल, पूर्व सरपंच राजू सिंह, जफर हैदर, मनोज डालमिया, मनोज अग्रवाल, शरद सिंह, रामकृष्ण ओझा, कृष्ण दत्त तिवारी, इस्माइल खान, मदनेश्वर साहू, अजय अग्रवाल, कालीचरण अग्रवाल के अलावा शिक्षक कांग्रेस के अशोक उपाध्याय, शेष नारायण शर्मा, हर्ष नारायण शर्मा, पुष्पराज सिंह, पुनीता प्रसाद द्विवेदी, अशोक कुमार मिश्रा, शैलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षकगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षक कांग्रेस के मेजबान जिला इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के सभी 27 जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन मिश्रा आभार प्रदर्शन अशोक उपाध्याय के द्वारा किया गया।
साथ ही पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
शिक्षक कांग्रेस के साथ वे प्रदेश सम्मेलन के दौरान समस्त शिक्षकों एवं अतिथियों ने पुलवामा में शहीद हुए देश के 40 से भी अधिक वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान 2 मिनट का मोन भी रखा गया।