जिला पंचायत में वाहन चालक की भर्ती हेतु प्रावधिक वरियता सूची जारी 22 फरवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
अम्बिकापुर- जिला पंचायत सरगुजा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया है कि जिला पंचायत कार्यालय हेतु स्वीकृत वाहन चालक के एक पद पर नियुक्ति करने के लिए 8 फरवरी 2019 को कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। कौशल परीक्षा उपरांत अभ्यर्थियों की प्रावधिक वरियता सूची जिले की वेबसाइट http://www.sirguja.gov.in पर जारी कर दी गई है। जारी सूची के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो, तो वह अपना दावा-आपत्ति जिला पंचायत सरगुजा के आवक शाखा में 22 फरवरी 2019 तक कार्यालयीन समयावधि में प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
जिला पंचायत कार्यालय द्वारा वाहन चालक के पद हेतु कौशल परीक्षा, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं अन्य योग्यता पर प्राप्त अंकों के आधार पर अनन्तिम वरियता सूची में मो. वसीम खान, सोनू राम, ऋषभ सिंह, आशीष कुमार विश्वास, रवि कुमार यादव, खलेश्वर राजवाड़े, राकेश कुमार कुशवाहा, प्रकाश केशरी, विजय कुमार सिंह एवं श्रेयांस साहू शामिल हैं।