शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 127 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया
नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
प्रतापपुर- आज शासकीय कन्या शाला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता जी सरस्वती सायकल योजना के तहत नि:शुल्क सायकल वितरण किया गया। वहां विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता नवीन जायसवाल जी एवं किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यासागर सिंह जी यहाँ उपस्थित मुख्य अतिथि छात्राओं को बोले यह सायकल वितरण इसलिए की जा रही हैं कि आप लोगों को स्कूल आने हाने में कोई परेशानी न हो। आप लोगो की पढ़ाई नियमित हो ।और सरकर आप लोगो के लिए काम कर रही है।अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप पढ़ लिख और अच्छे पढाई कर देश,समाज,परिवार की नाम रोशन करें। यहाँ उपस्थित अतिथियों को शिक्षक गण छात्राओं की सुरक्षा हेतु बॉन्ड्रिंग निर्माण हेतु निवेदन किये।इस दौरान यहाँ की प्राचार्य एम.एम.तिग्गा,बसंत प्रताप सिंह,गीता दुबे,भावना वर्मा,रेश्मी वर्मा व अन्य शिक्षकगण सहित छात्राएं उपस्थित थीं।