स्पीड में स्कूल बस चलाने वाले पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
सड़को पर लिमिट से अधीक गती पर स्कूल बस चलाने पर यातायात पुलिस की कड़ी कार्यवाही
स्कूल बस चालको को यातायात पुलिस की सख्त हिदायत वाहन की गती रखे सीमीत
बस चालको को समझाईस दिया गया कि, शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर होगी लाईसेंस निरस्त
स्कूल व स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिये लगें सी.सी. टी.व्ही. कैमरों को चेक किया गया
कवर्धा – पुलिस अधीक्षक डाॅ. लाल उमेद सिंह जिला कबीरधाम के निर्देशन एवं श्री माहेश्वर नांग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गदर्शन में उप.पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम कामड़े के नेतृत्व में यातायात प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा एवं यातायात स्टाफ द्वारा विभिन्न राज्यों एवं जिलों में हो रहें स्कूल बसों की दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुये जिले के स्कूलों में चल रहें बसों कों अभियान चलाकर स्कूल व बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए लगें उपकणों की चेकिंग एवं बस चालक/परिचालकों को समझाईस दिया जा रहा है।
यातायात प्रभारी निरक्षक बृजेश कुशवाहा द्वारा बस चालकों/परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में लापरवाहियों के चलते स्कूल बसें हादसों का शिकार हो रही है ऐसे में कबीरधाम पुलिस द्वारा ड्राईवरों का वेरिकफेंशन, लाईसेंस कि जांच किया गया, समझाईस दिया गया कि शराब पीकर स्कूल वाहन चलाते पायें जाने पर लाईसेंस रद की कार्यवाही की जायेगी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पायें जाने पर वाहन चालक के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही, स्कूल प्रबंधक को भी समझाईस दिया गया कि स्कूल बसों में छमता से अधीक बच्चे न बैठायें सूचना मिलने पर स्कूल प्रबंधन पर भी कार्यवाही की जायेगी। इससे जुड़ी शिकायत माता पिता भी पुलिस को कर सकते है।
यातायात प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा द्वारा आज दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा के बसों को चेक किया गया तथा स्कूल प्रबंधक एवं बस चालक/परिचालकों से मुलाकात कर बच्चों की सुरक्षा तथा यातायात के नियमों की जानकारी देते हुये नियमों का पालन करने समझाईस दी गयी।