2 वर्ष बाद भी टूटे पुल का प्रशासन नहीं करा सका है निर्माण ,उत्तर प्रदेश से जुडती है पुलिया
नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
प्रतापपुर – छत्तीसगढ़ के सनावल क्षेत्र को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली पुलिया के टूटे 2 वर्ष हो चुके परंतु अब तक प्रशासन नई पुलिया के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं कर सकी है जिससे हजारों लोगों को प्रतिदिन 15 किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर उत्तर प्रदेश जाना पड़ रहा है| गौरतलब है कि ग्राम पचावल के पांगन नदी में त्रिशूली मार्ग पर करीब दो दशक पूर्व पुल का निर्माण करोड़ों रुपए लागत से कराया गया था जो करीब 5 वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था वहीं 2 वर्ष पूर्व वह टूट गया जिससे इस मार्ग से आवागमन बंद हो गया। उक्त मार्ग से उत्तर प्रदेश के दूधी बनारस सहित अन्य शहरों तक बसे जाती थी परंतु इस मार्ग के बंद होने पर वाहने 15 किलोमीटर घुम कर झारा कुशफर कामेश्वर नगर होते यूपी जा रही है। पुलिया के टूटे 2 वर्ष हो चुके हैं परंतु अब तक प्रशासन पुल के निर्माण कि प्रक्रिया प्रारंभ नहीं कर सका है।