कबीरधाम
पुलवामा घटना की शहीदों के परिजनों के लिए सहायता राशि एकत्रित करने की अपील
कवर्धा- जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने सभी विभाग प्रमुखों को कश्मीर के पुलवामा में विगत 14 फरवरी को आंतकी घटना में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के परिजनों के लिए सहायता राशि एकत्रित करने की अपील की। उन्होंने विभाग प्रमुखों को 11 मार्च तक राशि एकत्रित कर कलेक्टर कबीरधाम के नाम डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (डीसीबी) सिद्धी विनायक प्लाजा के पास रायपुर रोड कवर्धा के खाता क्रमांक 13600000019, आई.एफ.एस.सी. डीसीबीएल 0000260 में जमा कराकर उसकी पावती जिला नाजिर के पास उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि जिले से एकत्रित सम्पूर्ण राशि का बैंक ड्राफ्ट प्रधानमंत्री सहायता कोष को शीघ्र प्रेषित की जा सके।