प्रभारी मंत्री के जिला आगमन पर विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश
कवर्धा- कबीरधाम जिले के प्रभारी एवं वन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, आवास एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के जिला आगमन पर सभी विभाग प्रमुखों को जिला मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कहा कि प्रभारी मंत्री के जिला आगमन पर सभी विभाग प्रमुख एवं किसी क्षेत्र विशेष के दौरे पर आने से प्रभारी मंत्री से संबंद्ध विभागों के अधिकारी उनके साथ भ्रमण करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा में निराकृत होने वाले जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्माण विभागों-लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा प्रारंभ किये गये निर्माणाधीन कार्यो को बरसात के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कवर्धा को शहर को साफ सुथरा एवं हरा-भरा बनाने तथा बिजली, पानी एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को स्थानांतरित हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल भारमुक्त करने के निर्देश भी दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.के.ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा श्री विपुल गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.एस.सोम, श्री बेदनाथ चंद्रवंशी एवं श्री अनिल सिदार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।