कबीरधाम
निर्दयी कलयुगी माँ ने अपनी दुधमुंही बच्ची को दूसरे नदी के गड्ढे में विलखते छोड़ भाग गयी
बीच जंगल नदी किनारे विलखते छोड़ भागी कलयुगी माँ
बच्ची को गड्ढे से निकालते कुकदूर पुलिस
कवर्धा- कन्हार खार जंगल मे जब बच्ची की रोने के आवाज आ रही थी तभी वहां मवेशि चरा रहे युवक ने देखा सुखी नदी में छोटी सी बच्ची पड़ी हुई है तभी उसने फौरन गांव के सरपंच एवं कोटवार को इसकी जानकारी दी तभी सरपंच ने कुकदूर पुलिस को किसी अज्ञात महिला द्वारा अपने बच्ची को जंगल में छोड़ के चले जाने की सूचना दी , मौके में पहुचे कुकदूर पुलिस ले बच्चे को गड्ढे से निकाल कर कीचड़ से सने बच्ची को नहलाया धुलाया गया।
पुलिस के अधिकारियों ने खूब लाड किया साफ कपड़ पहनाया बच्ची को दूध पिलाकर पुलिस अधिकारियों ने खूब लाड़ प्यार किया । आठ माह की मासूम को तत्काल हॉस्पिटल ले गई बच्ची को चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों को शौपा और एक अच्छी ,सेहतमंद ,सफल जिंदगी की दुआएं लेकर थाना से बिदा हुई।