कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायतों में स्कूली बच्चों और महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैल
राजनांदगांव लोक सभा में 18 अप्रैल 2019 को होगा मतदान
कवर्धा- कबीरधाम जिले में लोक सुराज अभियान 2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिले के कवर्धा, सहसपुर लोहारा और आदिवासी बाहूल्य विकासखण्ड बोडला और पंडरिया के अलावा जिले के सभी 6 नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा। राजनांदगांव लोकसभा में दूसरे चरण में 18 अप्रैल 2019 को मतदान होगा। मतदान की तिथि और समय का व्यापक प्रचार प्रचार भी किया जा रहा हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के लिए गांव-गांव में दीवार लेखन करने के निर्देश भी दिए है। स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडला अधिकारी श्री कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के जनपद सीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी को ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,शिक्षकों,ग्राम सचिवों और रोजगार सहायकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सहसपुर लोहार के ग्राम गैंदपुर में मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कूली विभाग के समन्वय से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों और महिलाओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करने जाना है के नारे के साथ पूर ग्राम पंचायत का भ्रमण किया गया। धरमगढ़ में स्कूली बच्चों ने रंगोली बना कर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिए। वहां भी रैली निकाली गई। सुरजपुरा जंगल और कवर्धा के नवघटा में भी मतदाता जागरूता रैली निकाली। पंडरिया और कवर्धा जनपद पंचायत में विभिन्न ग्राम ंपचायतों में भी मतदाता जागरूता रैली का आयोजन किया गय। इस जनपद पंचायत के अधिकाश ग्राम पंचायतों और मतदान केन्द्रों के आसपास मतदान की तारीख, मतदान का समय और मतदाता जागरूकता के संदर्भ में विभिन्न स्लोगन का दीवान लेखन किया गया है।
Voter awareness rally organized by school children and women in village panchayats of Kabirdham district