मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कबीरधाम जिले में फाग गीत, संगोष्ठी का होगा आयोजन
25 मार्च को जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी
कवर्धा- कबीरधाम जिले के मतदाताओं को संगोष्ठी, फाग गीत और विविध कार्यक्रमो के द्वारा जागरूक किया जायेगा। इसी अभियान के तहत सोमवार 25 मार्च को मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी। इन आयोजनों के तैयारी के लिये जिले के अधिकारियो द्वारा व्यापक तैयारियॉ की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के अध्यक्षता में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। श्री कुन्दन कुमार ने बताया की सोमवार को बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोगो को मतदान करने की प्रेरणा दी जा सके। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया की विभिन्न महिला समूह द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहो से रैली निकाली जायेगी। रैली के द्वारा लोगो को मतदान दिवस 18 अप्रेल को घरो से निकलकर मतदान करने की प्रेरणा दिया जायेगा। जिला पंचायत कबीरधाम के सभा कक्ष भवन में सभी स्कूलों के शिक्षक, कॉलेजो के प्रिसिंपल, नगर पंचायतो के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एवं नगर पालिका कवर्धा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया की सभी विभाग मिलकर मतदाताओं को जागरूक करेंगें, ताकि कबीरधाम जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रो में मतदान के लिए जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ज्यादा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में भी बहुत सी गतिविधियॉ चल रही है। इसी क्रम में अधिक से अधिक लोगो को मतदान हेतु प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है।