कबीरधाम

कांग्रेस के लिए देश नहीं, एक परिवार और उसके हित अहम- संतोष पाण्डे

कांग्रेस के लिए परिवार हित पहले देश हित बाद में

मोदी जी ने राष्ट्र प्रथम का भाव रखकर काम किया

कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे ने अपने प्रचार के दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस पर राष्ट्रिय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि काँग्रेस के लोगों के लिए देश पहले नहीं ,बल्कि एक परिवार और उसके हित पहले है . उन्होंने कहा कि बोफोर्स से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले में एक ही परिवार की भागीदारी है ! इनके लिए परिवार पहले है ये राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ करने में भी नही चुकते | वहीँ दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है जिन्होंने राष्ट्र प्रथम का भाव रखा और देश के सवा सौ करोड़ भारतियों को अपना परिवार माना !
उन्होंने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में ‘देश की सेना को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार आधुनिक सैन्य साजो-सामानों और हथियारों से लैस कर रही है। दशकों से रूके हुए सौदों को प्राथमिकता दी जा रही है। 2009 से लेकर 2014 तक पांच साल कांग्रेस की सरकार रही , लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई। यह हमारी ही सरकार है जिसने बीते साढ़े चार वर्षों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी है। हाल ही में सरकार ने 72 हजार आधुनिक राइफलों की खरीदी का ऑर्डर दिया । 25 हजार करोड़ रुपये के गोले-बारूद को मिशन मोड में खरीदा है। केंद्र में हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी दी , सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेटों और आधुनिक सैन्य साजो-सामानों, हथियारों की खरीदारी समेत सरकार द्वारा सेना और शहीदों के परिवारों के हित में फैशले लिये ! ये सारी बाते आप सब जानते है देश जाग रहा है और पूरा देश मोदी जी के साथ खड़ा है ऐसे में आप सबके एक –एक वोट का समर्थन भाजपा को मिलेगा तो देश को फिर से एकबार, मजबूत, देश हित में कड़े फैशले लेने वाले नरेंद्र मोदी जी की भाजपा की सरकार बनेगी ! भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने दुसरे दिवस का जनसम्पर्क कवर्धा विधानसभा में किया . उन्होंने ग्राम समनापुर ,बरपेलाटोला ,रेंगाखारखुर्द कोडार सहित दर्जनों ग्रामों में जनसम्पर्क एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपनी बात रखी ! इस अवसर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट ,महामन्त्री गोपाल साहू ,जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल ,सीताराम साहू ,मंडल अध्यक्ष अन्जुराम साहू ,संतराम धुर्वे ,गोमन नारंग ,भाजयुमो अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ,वीरेंदर साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सभी पदाधिकारीगण ,कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहें!

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!