प्रवेश उत्सव के साथ सुरु हुआ नया शैक्षणिक सत्र
कवर्धा- अभ्युदय स्कूल नये सत्र का आरम्भ हर्षोउल्लाष के साथ किया गया। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जब प्रथम दिन बच्चे स्कूल पहुचे तो शिक्षको ने तिलक लगाकर मौली धागा बांध कर उनका स्वागत किया। छात्रों ने गुरु- शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए चरण स्पर्श कर अपने गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त लिया। नर्सरी के विद्यार्थियों ने अपने जीवनकाल प्रथम इम्तिहान को सफलतापूर्वक पास किया अतः पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में ‘ ग्रेजुएशन डे’ मनाया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में गीत एवं नृत्य ने समा बांध दिया। जहा सभी बच्चे अपने कक्षा में आकर पुलकित हुये। वही वे अपने सहपाठियों को साथ पाकर फुले नही समा रहे थे। प्राचार्य श्रीमती शोभा वेदुला ने बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने व कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा देते हुये प्रतिदिन अपने अभिभावकों का चरण स्पर्श कर शाला आने की सीख दी।