ऐतिहासिक भोरमदेव महोत्सव की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचाना है- संभागायुक्त श्री वासनिकर
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का शानदार आगाज
कवर्धा- सतपुड़ा पर्वत की मैकल पहाडी श्रृखलाओं से घिरे सुरम्यवादियों में स्थिति ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर के प्रांगण में वर्षो से आयोजित हो रहे भोरमदेव महोत्सव की परंपरा को कायम रखने और लोकसभा निर्वाचन के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का बुधवार की रात शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग राजस्व संभाग के आयुक्त श्री दिलीप वासनिकर और विशिष्ट अतिथि संस्कृति विभाग के संचालक श्री अनिल कुमार साहू थे। संभागायुक्त श्री वासनिकर ने दीप प्रज्जवलित कर वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान भोरमदेव की पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया। श्री वासिनिकर ने कहा कि भोरमदेव ऐतिहासिक, पुरातात्विक और धार्मिक महत्व का मंदिर है। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस महोत्सव की ख्याति को दूर-दूर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के जरिये उन्हें भोरमदेव का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद ग्रहण करने का अवसर मिला है। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की कामना की।
भोरमदेव महोत्सव के शुभारंभ समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं संचालक संस्कृति श्री अनिल कुमार साहू ने कहा कि भोरमदेव मंदिर का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। उन्होंने भोरमदेव को जिले का गौरव बताया और भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा महोत्सव में आने के अवसर को सुखद बताया। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने भोरमदेव महोत्सव का आयोजन कई वर्षो से होते आ रहा है, जन आस्था को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया है। उन्होंने महोत्सव एवं लोकोत्सव में उपस्थित दर्शकों से कहा कि इस समारोह में कबीरधाम जिले के ब्लॉक, अनुभाग एवं जिले के साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। इसका आनंद उठायें। कलेक्टर ने महोत्सव में उपस्थित विशाल जनसमूह से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मताधिकार आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार जो मतदाता जागरूकता अभियान के जिला नोडल अधिकारी है, ने मतदाताओं को मतदान दिवस 18 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र में अवश्य रूप से जाने और मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, अतिरिक्त कलेक्टर श्री जे.के.ध्रुव, कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता सहित जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। महोत्सव के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। श्री जे.के.ध्रुव ने महोत्सव में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।