कबीरधाम

मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर और डॉक्टर इलेवन के बीच हुआ क्रिकेट मैच

मताधिकार के सम्मान के लिए 18 अप्रैल को मतदान अवश्य करें- कलेक्टर

कवर्धा- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच कलेक्टर इलेवन और डॉक्टर इलेवन का मध्य खेला गया। कलेक्टर इलेवन ने डॉक्टर इलेवन को 78 रन में ऑलआउट कर 101 रन से जीत कर स्वीप टी ट्वेंटी मैच सीरीज में कब्जा कर लिया।

कलेक्टर इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच शुरू करने से पहले कलेक्टर इलेवन के कप्तान कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने सभी खिलाड़ियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि आगामी 18 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। उन्होंने खेल मैदान से जिले के समस्त मतदाताओ से अपील करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को मतदान कर अपने मताधिकार का सम्मान करें।
इस अपील के बाद मतदात टी ट्वेंटी मैच शरू हुआ। मैच 20 ओवर का था। कलेक्टर इलेवन की खिलाड़ियों ने धुंआधार बल्लेबाजी की। 3 विकेट के नुकसान पर कलेक्टर इलेवन ने 179 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
कलेक्टर इलेवन से अपर कलेक्टर श्री जेके ध्रुव और राहुल यादव ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। अपर कलेक्टर श्री ध्रुव ने 37 बॉल में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। राहुल यादव ने 36 बॉल में 11 चौके और छः छक्के लगाकर 64 रन का योगदान दिया। डीएफओ श्री प्रभाकर ने एक चौका की मदद से 9 रन बनाए। तीन विकेट के नुकसान पर कलेक्टर इलेवन का स्कोर 109 रन पर था। कलेक्टर इलेवन के कप्तान श्री अवनीश कुमार शरण ने तीसरे खिलाड़ी के रूप में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को उच्चतम 179 रन पर ले गए। कप्तानी पारी खेलते हुए श्री शरण ने 5 चौके लगाकर 30 बाल में 36 रन बनाकर नाटआउट रहे। उपकप्तान श्री कुंदन कुमार ने मैच के अंतिम ओवरों में पारी सम्भालते हुए एक रन बनाकर नाट आउट रहे।
मैच की दूसरी पारी में भी कलेक्टर इलेवन टीम ने शानदार बॉलिंग और फील्डिंग करते हुए मतदाता जागरूकता खेल सीरीज का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
डॉक्टर इलेवन की टीम ने भी सधी हुई बल्लेबाजी कर 180 रन के लक्ष्य को हासिल करने की पूरी मेहनत की पर उत्कृष्ट बॉलिंग के सामने टिक नही पाए।

कैलाश सोनी ने 4 ओवर में शानदार बोलिंग करते हुए 5 विकेट और लोकेश देवांगन ने 2 ओवर में 8 रन दिए। कप्तान श्री शरण ने दो ओवरों में महज 12 रन दिए। कलेक्टर इलेवन की टीम ने 78 रन की स्कोर में डॉक्टर इलेवन को ऑल आउट दिया।

उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में स्वीप टी ट्वेंटी मैच का आयोजन किया जा रहा था। इससे पहले इस मैदान में कलेक्टर इलेवन-जिला पंचायत इलेवन, कलेक्टर -डीएफओ इलेवन और डॉक्टर इलेवन के मध्य क्रिकेट खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया है।

आज के मैच के परिणाम कलेक्टर इलेवन 101 रन से

अपर कलेक्टर श्री ध्रुव को बेस्ट वेट्समैन का खिताब मिला

राहुल यादव को मैन आफ द मैच का खिताब मिला

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!