कबीरधाम
उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का प्रचार
कवर्धा- स्वीप कार्यक्रम के तहत कबीरधाम जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देने लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के आदिवासी बाहूल बोडला विकासखण्ड के झलमला और चिल्फी के उचित मूल्य दुकानों में चल कबीरधाम मतदान करे बर का बैनर लगाया गया है। इस बैनर में मतदान की तारीख 18 अप्रैल और मतदान का समय सुबह 7 से 5 बजे तक अंकित हैं। राशन समाग्री के लिए उचित मूल्य दुकान आए क्षेत्र के महिला मतदाताओं ने चल कबीरधाम मतदान करें-बर बैनर के साथ एक फोटो भी खिचवाई। बुर्जुग महिला मतदाता ने बताया कि हर चुनाव में वह वोट देती है। इस बार भी वह वोट देंगी!