कवर्धा- सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सुपरस्टार सिंगर में कवर्धा नगर की गौरव कु. आस्था चन्द्रवंशी (माता श्रीमति देवकुमारी चंद्रवंशी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, कवर्धा) पिता श्री शोभाराम चंद्रवंशी का चयन हुआ है ।
पूरे देश भर में अलग-अलग स्थानों पर ऑडिशन का आयोजन सोनी टीवी के द्वारा किया गया था जिसमें प्रथम एवं दूसरा चरण में ऑडिशन नागपुर में हुआ था। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण के ऑडिशन में कु. आस्था चन्द्रवंशी ने सफलता प्राप्त कर तीसरे चरण के लिए मुंबई में ऑडिशन देने के लिए चयनित हुई थी जिसका ऑडिशन 22 अप्रैल को संपन्न हुआ और साथ ही इनका चयन हुवा। इस चयन के बाद अगले राउड मे जज के रूप में हिमेश रेशमिया , अल्का यागनिक , जावेद अली मौजुद रहेंगें इनके समक्ष आस्था चंद्रवंशी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। (कवर्धा) कैलाश नगर वार्ड नं.03 में रहने वाली आस्था चंद्रवंशी का चयन हुवा कवर्धा के लिए यह गौरव की बात है वार्ड नं. 03 कैलाश नगर के पार्षद उमंग पाण्डेय ने उनके निवास मे जाकर बधाई दिया एवं कवर्धा के इस प्रतिभा को छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी।