सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका पेट दर्द के लिए आए मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक शांति नगर पाली रोड दीपका का निवासी है
नगर पालिका से सहायता राशि ₹2000 मिला है मृतक के परिवार को
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में 10 जुलाई बुधवार को सुबह 10:00 बजे ज्योति लकड़ा पिता ई लकड़ा उम्र 55 वर्ष को पेट दर्द की शिकायत पर पड़ोसी अफ़ज़ल अंसारी के द्वारा अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर के एस पोर्ते मौजूद थे, वे ओपीडी में डयूटी कर मरीजो को देख रहे थे यहाँ मरीजो की काफी भीड़ लगी हुई थी । डॉक्टर ने पर्ची कटवाने को कहा ।पड़ोसी अफजाल अंसारी को बाजार से दवाई लाने की कहा गया ।दवाई लेकर घर से लौटकर जब अफजल अस्पताल आया तो वहाँ भर्ती मजदूर ज्योति लकड़ा की मौत हो चुकी थी ।अस्पताल में भर्ती मृतक ज्योति लकड़ा को स्टाफ नर्स के द्वारा पोंटेक इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगने के बाद मजदूर ज्योति लकड़ा की डॉक्टर देखने के पहले ही मौत हो गयी । इलाज के दौरान अचानक मौत हो जाने से अटेंडर वहाँ से अपने घर चला गया ।
सुनिये डॉक्टर की जुबानी
घटना की सूचना दीपका पुलिस को मेमो के माध्यम से मिली ।मामले की जांच पुलिस कर रही है ।परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगा रहे है ।
मृतक शांति नगर पाली रोड दीपका का निवासी है
नगर पालिका से सहायता राशि ₹2000 मिला है मृतक के परिवार को