जानिए एशा क्या किया पंडरिया पुलिस ने नगर में जगह जगह हो रही है प्रशंसा
नगर के अंदर अब अव्यवस्थित खड़ी वाहनों पर होगी कार्यवाही
कवर्धा- पंडरिया नगर के नागरिकों के द्वारा पंडरिया SDOP बेंताल एवं थाना प्रभारी भरत बरेठ से शिकायत किया गया था कि पंडरिया नगर में लोग अव्यवस्थित वाहनों को रखते हैं जिसमें टू व्हीलर फोर व्हीलर सभी प्रकार की गाड़ियां रोड के ऊपर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी रहती है जिसके कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में और मरीजों को आने-जाने में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर पंडरिया पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करना शुरू किया साथ में पंडरिया के सभी पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे पंडरिया नगर के लोगो की बहुत दिनों से मांग थी जिस पर पंडरिया पुलिस प्रशासन ने अमल करना शुरू कर दिया है पंडरिया पुलिस प्रशासन का बहुत ही अच्छा पहल है प्रशंसनीय कार्य करने के लिए पंडरिया पुलिस प्रशासन को नगर वाशियो ने धन्यवाद प्रेषित किया।