छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : भाजपा में नई जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, श्याम नारंग, पुरुषोत्तम देवांगन और मुरली सोनी को महत्वपूर्ण पद

Chhattisgarh big news: Appointment of new district presidents in BJP, important posts to Shyam Narang, Purushottam Dewangan and Murali Soni.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा संगठन में कई जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जहां श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वहीं रायपुर शहर के लिए नामों पर चर्चा जारी है। दुर्ग जिले के भिलाई में पुरुषोत्तम देवांगन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सूरजपुर जिले में मुरली सोनी को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक भूपेंद्र सवन्नी की मौजूदगी में पुरुषोत्तम देवांगन के नाम की घोषणा की गई। इस घोषणा के बाद भाजपा कार्यालय में नए जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ। देवांगन, विधायक रिकेश सेन और डॉक्टर सरोज पांडे के करीबी माने जाते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी मौजूद थे।
सूरजपुर जिले में मुरली सोनी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उनका नाम भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी चंपा देवी पावले द्वारा घोषित किया गया। सोनी, जो पहले जिले के महामंत्री थे, अब इस महत्वपूर्ण पद पर कार्यभार संभालेंगे। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमसेन अग्रवाल के समर्थक माने जाते हैं और उनके चुनाव के बाद भाजपा कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का माहौल बना।