कोरबा
गर्भवती हिरण (चीतल) की हुई मौत ,पोस्टमार्टम में पेट से निकला मृत मृगछोना
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका
शुक्रवार को गोबरघोडा तालाब के पास दीपका में मृत पाये गए हिरण प्रजाति का एक चीतल मिला था ।जिसे वन विभाग को सूचना मिलते ही अपने कब्जे में लेकर दीपका वन परिक्षेत्र झाबर डिपो में सुरक्षा के साथ रखा गया ।दूसरे दिन 13 जुलाई शनिवार को पशु चिकित्सक डॉ गोस्वामी की उपस्थिति में मृत चीतल का पोस्ट मार्टम किया गया जिसमें चीतल गर्भ अवस्था मे पायी गई थी, पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने किया खुलासा । उसके पेट से एक छोटा सा मृत मृगछोना( हिरण का मृत बच्चा) भी निकला ।
जिसका वन विभाग की ओर से दाह संस्कार झाबर डिपो में किया गया ।