कबीरधाम

हरेली तिहार से पहले गौठानों की लोकार्पण की तैयारी

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने निर्माणाधीन गौठान और विकसित हो रहे चारागाह का अवलोकन किया

कवर्धा- छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत कबीरधाम जिले में पशुधन संरक्षण और ग्रामीण अजीविका के संवर्धन पर आधारित निर्माणाधीन गौठानों का हरेली तिहार के दिन लोकार्पण करने की तैयारी चल रही है। हरेली तिहार किसानों का बड़ा त्यौहार है। किसानों और जनभावनाओं को विशेष ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में पहली बार किसानों के पर्व हरेली पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। किसानों के विशेष तिहार को ध्यान में रखते हुए कबीरधाम जिले में निर्माण हो रहे सभी गौठानों का लोकार्पण करने की तैयारी चल रही है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण और जिला पंचायत सीईओ ने आज जिले के आदिवासी बैगा बाहूल पंडरिया विकासखण्ड के सुदूर और वनांचल क्षेत्रों के निर्माणाधीन गौठानों और विकसित हो रहे चारागाह स्थलों का निरीक्षण किया और हरेली तिहार के पहले पंडरिया विकासखण्ड के सभी गौठानों का पूर्ण रूप से निर्माण कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ सरकार की सुराजी गांव योजना के तहत कबीरधाम जिले के कवर्धा,बोडला, पंडरिया और सहसपुर लोहरा जनपद पंचायातों में 72 गौठान और सर्वसुविधायुक्त चारागाह विकसित किए जा रहे है। कवर्धा जनपद पंचायत में 16, बोडला में 23, सहसपुर लोहारा में 15 और पंडरिया जनपद पंचायत में 18 गौठान निर्माण किए जा रहे है। जिले की अधिकाशः गौठान पूर्णताःकी ओर है।


कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज पंडरिया जनपद पंचायत के वनांचल ग्राम घोघरा, कुई-ककदूर, लोखान,पोलमी और मुनगाडीह के निर्माणाधीन गौठानों का निरीक्षण किया। यहां पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए विकसित किए जा रहे सभी संसधानों की जानकारी लेकर जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने गौठानों के समीप विकसित हो रहे चारागाह स्थलों का निरीक्षण किया। चारागाह में पशुओं के खान-पान के लिए विकसित किए जा रहे घास,मक्का और अन्य चारे की जानकारी ली। कलेक्टर ने गौठानो में पशुओं की सुरक्षा के लिए निर्माण किए गए घेरों का निरीक्षण करते हुए मुनगाडीह गौठान की प्रसंशा भी की। कलेक्टर ने कुई गौठान के समीप विकासत किए जा रहे गैठानों की प्रगति की जानकारी ली और अनुविभागीय अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने गौठान और चारागाह स्थलों पर छत्त्तीसगढ़ हरियर योजना के तहत अभियान के रूप में पौधा रोपण की प्रगति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने गौठानों में पशुओं के लिए प्राकृतिक रूप से छांव की ठोस प्रबंध करते हुए सभी गौठान स्थलों पर बरगद, पीपल और नीम के पेड़ लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने गौठान स्थलों पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता वाली सुराजी गांव योजना की विस्तार से जानकारी ली और निकट भविष्य से इस योजना के लाभ के बारे में बताया।
जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा,गरूवा,घुरूवा और बाड़ी योजना के तहत पशुघन संवर्धन और संरक्षण के लिए गांव-गांव में सर्वसुविधायुक्त गौठान का निर्माण किए जाएंगे। वर्तमान में कबीरधाम जिले के चिन्हांकित गांवों में गौठान का निर्माण किए जा रहे है। उन्होने ग्रामीणों को बताया कि पशुओं के जीवन को सुरक्षित रखते हुए सभी गौठानों को डे-केयर सेंटर के रूप में भी विकसित किए जाएंगे। गौठान स्थलों पर ही पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुओं को स्वास्थ्य परीक्षण भी किए जाएंगे। पशुओ को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण भी अभियान के रूप में चलाया जाएगा, इससे गौ पालक किसानों को सुविधा भी मिलेगी। गौठानों के निरीक्षण के अवसर पर पंडरिया एसडीएम श्री प्रकाश टंडन,जनपद पंचायत सीईओ श्री नवीन भट्ट और जनपद पंचायत स्तर के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!