Uncategorizedकबीरधामछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का खजुराहो – भोरमदेव मंदिर प्रथम सावन सोमवार को उमड़ती है भक्तों का जन सैलाब, पदयात्रा कर आते हैं भक्त

श्रावण मास के पहले सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी व मंदिर समितियों द्वारा सोमवार की विशेष तैयारी में पूरी

फाइल फोटो

 

 

कवर्धा – सावन मास शुुरु होते ही भोलेनाथ के जयकारे की गूंज अब सुनाई देने लगे हैं। श्रावण मास के पहले दिन से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी व मंदिर समितियों द्वारा सोमवार की विशेष तैयारी में जुटे हुये है।

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को छत्तीसगढ़ के खजुराहो भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करने पदयात्रा का आयोजन किया जाता है। प्रशासन सहित आम जनता इस पदयात्रा में शामिल होते हैं। जिले में पूरे सावन भर विशेष पूजा अर्चना किया जाता है। वहीं जिलेभर व आस पास के जिले के बोलबम समिति भोरमदेव में पहुंचकर जल अभिषेेक करते हैं। इसके लिए प्रशासन व मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्था करती है। कई बोल बम समिति के सदस्य अमरकंटक से जल लेकर नगर के बूढ़ा महादेव मंदिर व भोरमदेव मंदिर के शिवलिंग में अभिषेक करने पहुंचते हैं। जिनके लिए रास्तों में आराम करने व रुकने की व्यवस्था समाजिक संस्था द्वारा किया जाता है। पुरे माह भर जिले में भक्तिमय वातावरण रहता है।

 

इस वर्ष भी पदयात्रा में उमड़ेगा जलसैलाब


जिले के सुख शांति व समृद्धि के लिए प्रशासन व जिले के लोगों द्वारा नगर के बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमेदव मंदिर तक पदयात्रा निकलती है। जो 18 किमी पैदल चलकर भोरमदेव मंदिर तक पहुंचते हैं। इस पदयात्रा में जिलेभर के भक्त व अधिकारी उपस्थित रहते हैं। इस सावन 22 जुलाई सोमवार को पदयात्रा निकलेगी, जिसकी तैयारी प्रशासन व समिति द्वारा किया जा रहा है।

 

दर्शन के बाद भक्तों को मिलेगी बस सुविधा


इस वर्ष कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने पदयात्री दर्शनार्थियों के लिये बकायदा मुफ्त बस सेवा उपलब्ध है जो भी भक्त वापसी में बस से आना चाहे वे बस से आ सकते है वो भी नि:शुल्क भीड़ को देखते हुये लगभग 20 बसे 11:30 बजे से सेवा देना प्रारम्भ कर देंगे। जिसकी प्रशासन ने भक्तों को असुविधा न हो इसलिए बस की समय सारणी भी तैयार कर जगह जगह पोस्ट किया गया है।

ये है समय सारणी

 

 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “जॉइन हैंड” का लगेगा भंडारा

इस वर्ष भी संस्था की ओर से लगातार चार सावन सोमवार याने 22 ,29 जुलाई 5,12अगस्त को श्रद्धालुओं के लिए विशाल भोजन भंडारे का आयोजन किया गया है जहाँ सुबह 6 से 9 बजे तक चाय-नाश्ता और साढ़े नौ बजे से शाम 6 बजे तक भरपेट भोजन की व्यवस्था रहेगा

पदयात्रियों के लिए भी भण्डारा मे रहेगा भोजन की व्यवस्था

ज्वाईन हैंण्डस् के सदस्य रेखराज मूदड़ा एवं शैलेन्द्र उपाध्याय ने बताया की सावन के प्रथम सोमवार को बूढ़ा महादेव से भोरमदेव तक पदयात्रा मे आने वाले भक्तों के लिए भोजन की विेशेष व्यवस्था किया गया हैं खास कर छात्र-छात्राओं एवं सोमवार को व्रत करने वालो का भी ध्यान रखा जावेगा।

जॉइन हैंड बताते है अमरनाथ यात्रा से मिला प्रेरणा
2012 मे अमरनाथ यात्रा से प्रेरित होकर भोरमदेव मे आ रहे भक्तों की सुविधाओं के लिए विगत 7 वर्षों से लगातार भोरमदेव परिसर मे चाय नाश्ता व भोजन भण्डारा का आयोजन कर रहें हैं।अब तक लाखो श्रद्धालु को इस भण्डारे का लाभ मिला है इस वर्ष इसे और बेहतर करने का प्रयास है। भोरमदेव परिसर मे साफ सफाई के साथ नारियल फोड़ने की मशीन लगाने का भी प्लान हैं।

इन स्थानों पर लगता है मेला
नगर के बूढ़ा महादेव मंदिर, भोरमदेव मंदिर, जालेश्वर महादेव घाट, जुनवानी, रामचुवा, झिरना, आंछी सहित जिले के कई शिवमंदिरों में श्रावण मास में विशेष पूजा अर्चना होती है। इन मंदिरों में पूरे सावनभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। जिलेभर में मेले सा महौल रहता है। इसके कारण पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा तैयारी किए जाते हैं। यहां दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु जाते हैं। वहीं कांवरियों की अधिक भीड़ लगी रहती है।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!