कबीरधाम

एक अगस्त को व्यापक जन भागीदारी से जिले में महोत्सव की तरह मनाया जायेगा हरेली तिहार

प्रभारी मंत्री, वन मंत्री एवं विधायक करेंगे दस-दस गौठानों का लोकार्पण

कार्ययोजना तैयार करने कलेक्टर ने ली बैठक

कवर्धा- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आगामी एक अगस्त को कबीरधाम जिले में व्यापक जनभागीदारी से महोत्सव की तरह हरेली तिहार मनाया जायेगा। पारंपरिक और गरिमामय ढंग से हरेली तिहार मनाने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। एक अगस्त को हरेली तिहार के अवसर पर नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी विकास योजना के तहत जिले के प्रभारी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, वनमंत्री श्री मोहम्मद अबकर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर दस-दस गौठानों का लोकार्पण भी करेंगे। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत हरेली तिहार मनाने एवं गौठानों के लोकार्पण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य योजना तैयार की। कलेक्टर ने हरेली तिहार के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय, जनपद मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, ग्रामीण खेलकूद के अंतर्गत गेड़ी दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, बिल्लस आदि का आयोजन करने तथा कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ व्यजनों का स्टॉल लगाने, खेलकूद के विजेताओं को पुरस्कृत करने तथा पौधा रोपण के भी निर्देश दिये। इसके लिए तीनों अनुविभागीय अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा चारों जनपद पंचायत के सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
हरेली त्यौहार के अवसर पर कवर्धा विकासखंड के बिरकोना में वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सहसपुर लोहारा विकासखंड के इरिमकसा(तालपुर) में प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया और पंडरिया विकासखंड के गौरकांपा(दुल्लापुर) में विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर दस-दस गौठानों का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पित होने वाले गौठानों में बिरकोना, धरमपुरा, मानिकचौरी, बिरनपुर, बदराडीह, लिमो, घोंघा, बांधा, मिनमिनिया मैदान, अचनाकपुर, खारा, इरिमकला, बचेड़ी, धनगांव, रमपुरा, बिरेन्द्र नगर, सेमरिया, बीसाटोला, भाटकुन्डेरा, मजगांव, राजपुर, गौरकांपा, लोखान, मुनागडीह, पोलमी, घोघराकला, उदका, बिरमपुर, मुनमुना और बोड़तराखुर्द शामिल है। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को छत्तीसगढ़ की परंपरा और गौरव को ध्यान में रखते हुए हरेली तिहार गरिमा एवं आनंदपूर्वक मनाने हेतु समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, अतिरिक्त सीईओ श्री महेशचंद्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा श्री विपुल गुप्ता, पंडरिया श्री प्रकाश टंडन, बोड़ला श्री विनय सोनी, चारो जनपद सीईओ तथा जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उपसंचालक कृषि, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, खेल, शिक्षा एवं जनसपंर्क विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Harely Tihar will be celebrated in the district by a mass public participation on August 1.

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!